Kangra News: आयुष मंत्री ने जेई कार्यालय और जन सेवा केंद्र को किया लोकार्पण
पंचरुखी (कांगड़ा)। आयुष एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने मंगलवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन किए। उन्होंने रामनगर में करीब 25 लाख रुपये से नवनिर्मित विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय एवं शिकायत निवारण कक्ष जनता को समर्पित किया। इसके उपरांत उन्होंने सिंबल खोला पंचायत में पांच लाख रुपये से बने जन सेवा केंद्र का भी उद्घाटन किया।समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गोमा ने क्षेत्र की चिरलंबित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि टटैहल के समीप करीब पांच करोड़ रुपये से आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा। इससे स्थानीय किसानों को अपनी फसल बेचने में बड़ी सुविधा मिलेगी। वहीं, उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 13 पंचायतों के लिए नई पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में है। अगले छह माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगी।मंत्री ने बलिदानी वीरेंद्र कुमार मिन्हास के घर के समीप प्रवेश द्वार और रास्ते के निर्माण का भरोसा दिया। साथ ही प्रसिद्ध जख बाबा मंदिर के लिए भी भव्य द्वार बनाने की बात कही। उन्होंने सिंबल खोला या टिक्कर में उचित स्थान पर नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं। वर्तमान प्रदेश सरकार जयसिंहपुर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की हर जायज मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के साथ प्रधान देवेंद्र मिन्हास, उप प्रधान राजन कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश ठाकुर, विजय कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
#KangraNews #TodayKangraNews #TodayHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 20:50 IST
Kangra News: आयुष मंत्री ने जेई कार्यालय और जन सेवा केंद्र को किया लोकार्पण #KangraNews #TodayKangraNews #TodayHindiNews #VaranasiLiveNews
