Ayodhya: राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाले अबू शेख को माफी?
राम मंदिर के दक्षिणी परकोटे में सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाले कश्मीरी मुस्लिम शख्स को अयोध्या पुलिस ने माफ करने का फैसला किया है। उसे पुलिस की हिरासत से मुक्त करते हुए परिवार के सदस्यों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस और विभिन्न सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों की जांच में स्पष्ट हुआ है कि कश्मीर का शोपियां निवासी अब अहद शेख मानसिक रोगी है और उसका इलाज वर्ष 2024 से जम्मू मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अयोध्या पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अब अहद शेख की पूरी मेडिकल हिस्ट्री मंगवाई। साथ ही जम्मू पुलिस और सीआरपीएफ से उसका विस्तृत सत्यापन भी कराया गया। सत्यापन के दौरान न तो शेख की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि सामने आई और न ही किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि के प्रमाण मिले। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया कि यह घटना किसी साजिश या धार्मिक उकसावे से जुड़ी नहीं है, बल्कि आरोपी की मानसिक स्थिति के कारण हुई। इसी आधार पर पुलिस ने मामले में संयम बरतते हुए शेख के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करने का निर्णय किया है। उधर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से अब अहद शेख का बेटा इमरान और परिवार के अन्य सदस्य अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। परिवार के अयोध्या पहुंचते ही पुलिस शेख को उनके सुपुर्द करेगी। फिलहाल अयोध्या में स्थिति पूरी तरह शांत है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। इसी कड़ी में राम मंदिर परिसर में सुरक्षा और निगरानी के दायरे को बढ़ा दिया गया है। रामपथ से राम जन्मभूमि पथ की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए विशेष टीम तैनात कर दी गई है। हर श्रद्धालु की वेशभूषा और पहनावे पर भी नजर रखी जा रही है।
#CityStates #Ayodhya #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:52 IST
Ayodhya: राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाले अबू शेख को माफी? #CityStates #Ayodhya #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #VaranasiLiveNews
