Una News: नशे के विरुद्ध निकाली जागरूकता रैली

अंब (ऊना)। राजकीय महाविद्यालय अंब में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। रैली बाबा पिंडी दास महाराज आश्रम तक निकाली गई, जहां युवाओं ने स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और आश्रम परिसर, घाटों व रास्तों की सफाई की। शिविर का उद्देश्य धार्मिक स्थलों की स्वच्छता के साथ युवाओं में सेवा भाव और श्रमदान की संस्कृति को बढ़ावा देना रहा। इसके बाद दूसरे सत्र में स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी पर कार्यशाला आयोजित की गई। गवर्नमेंट हॉस्पिटल अंब के ब्लॉक हेल्थ एजुकेटर राजेश शर्मा ने संतुलित आहार और जंक फूड से बचने की सलाह दी।

#AwarenessRallyAgainstDrugAbuse #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: नशे के विरुद्ध निकाली जागरूकता रैली #AwarenessRallyAgainstDrugAbuse #VaranasiLiveNews