Kaithal News: साइबर अपराधों से बचाव के लिए किया जागरूक

कैथल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला पुलिस की टीमों ने राजौंद के बस स्टैंड व महाराणा प्रताप चौक पर हेल्प डेस्क लगाकर लोगों को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया। इस दौरान साइबर विशेषज्ञ ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में जानकारी दी और उनसे बचाव के उपाय बताए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीमों की ओर से लोगों को बताया गया की वर्तमान समय में साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिले में साइबर क्राइम थाना साइबर सेल और साइबर हेल्प डेस्क गठित है जो लगातार इस दिशा में काम रही है। इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है । इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम से संबंधित संचार साथी पोर्टल और टेफको पोर्टल के बारे में जानकारी दी। जिसमें अपना फोन नंबर इंटर करके यह पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा वर्तमान समय में सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप से ठगी हो रही है। उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति एवं साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।

#AwarenessCreatedToPreventCyberCrimes #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: साइबर अपराधों से बचाव के लिए किया जागरूक #AwarenessCreatedToPreventCyberCrimes #VaranasiLiveNews