Meerut News: बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए किया जागरूक
मेरठ। बच्चा पार्क चौराहे पर सुरभि परिवार के अध्यक्ष दिनेश तलवार और दिशा तलवार के आह्वान पर जनसंख्या नियंत्रण और बेटी बचाओ अभियान चलाया गया। इसका संचालन राकेश पाहवा ने किया। डॉ. ईश्वर चंद्र गंभीर ने अपनी कविता पाठ के द्वारा लोगों को उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीतू सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण में होने वाले फायदे से अवगत कराया गया। मंजीत सिंह कोचर, सरबजीत कपूर, मुकेश शर्मा नाट्यकर्मी लोगों को अधिक जनसंख्या के नुकसान के बारे में बताया। इस मौके पर एडवोकेट कविता अग्रवाल, दिशा तलवार, अर्चित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संवाद
#AwarenessCreatedToControlPopulationGrowth #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:32 IST
Meerut News: बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए किया जागरूक #AwarenessCreatedToControlPopulationGrowth #VaranasiLiveNews
