Gurugram News: सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जागरूकता शिविर आयोजित

सोहना। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बृहस्पतिवार को राघव वाटिका में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सोहना–तावडू विधायक तेजपाल तंवर पहुंचे। इस योजना के तहत 16 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये के चेक वितरित किए। विधायक तेजपाल तंवर ने आम लोगों से योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। शिविर में योजना से जुड़ी जानकारी के लिए प्रदर्शनी, स्टॉल और लाइव डेमो लगाए गए, जहां अधिकारियों ने आवेदन प्रक्रिया और सब्सिडी से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योजना में रूचि दिखाई। संवाद

#AwarenessCampOrganizedForSuryaGharFreeElectricityScheme #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जागरूकता शिविर आयोजित #AwarenessCampOrganizedForSuryaGharFreeElectricityScheme #VaranasiLiveNews