Kangra News: जयसिंहपुर स्कूल में एचआईवी को लेकर जागरूक किया

लंबागांव (कांगड़ा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जयसिंहपुर में विधि विभाग उपमंडल जयसिंहपुर ने एचआईवी/एड्स जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में एकदिवसीय जागरूकता शिविर लगाया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स से जुड़ी सही जानकारी देना और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना रहा। कार्यक्रम में विधि विभाग से एडवोकेट अरुण चौधरी और मीनाक्षी महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही आईसीटीसी पालमपुर से हेल्थ काउंसलर रोजी ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। एडवोकेट अरुण चौधरी ने विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स से प्रभावित मरीजों के सामाजिक और कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव कानूनन अपराध है और समाज का दायित्व है कि उन्हें सम्मान और सहयोग प्रदान किया जाए। हेल्थ काउंसलर रोजी ने एचआईवी और एड्स के बीच अंतर को सरल भाषा में समझाया तथा एड्स के फैलने के विभिन्न कारणों और उससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से जागरूक रहने और सही जानकारी को आगे साझा करने का आह्वान किया। इस मौके स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश कुमार के अतिरिक्त राजीव भंडारी, अजय मेहरा, प्रिंस, यशपाल, बबलेश, प्रियंका, मंजीत कौर सहित अन्य शिक्षक व स्कूल व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

#AwarenessAboutHIVWasCreatedInJaisinghpurSchool. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: जयसिंहपुर स्कूल में एचआईवी को लेकर जागरूक किया #AwarenessAboutHIVWasCreatedInJaisinghpurSchool. #VaranasiLiveNews