Overcoat Fashion Tips: ओवर कोट कैरी करना पसंद है तो ये फैशन मिस्टेक्स भूल से भी न करें
Over-Coat Styling Tips: सर्दियों का मौसम आते ही फैशन की दुनिया में ओवरकोट का क्रेज बढ़ जाता है। कई लोग इसे स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर कैरी करते हैं, लेकिन अक्सर कुछ फैशन मिस्टेक्स की वजह से लुक खराब हो जाता है। आपको ये समझने की जरूरत है कि जिस तरह से एक सही ओवर कोट आपके लुक को शानदार बना सकता है, ठीक उसी तरह से एक गलत ओवर कोट आपकी पूरी पिक्चर को खराब कर सकता है। चाहे ऑफिस हो, पार्टी या कैज़ुअल आउटिंग, ओवरकोट के साथ पहनने वाले कपड़े, जूते और एक्सेसरीज का मेल आपके लुक की परफेक्टनेस तय करता है। अगर आप फैशन को लेकर सजग हैं और अपने स्टाइल को बढ़ाना चाहते हैं, तो कुछ सामान्य मिस्टेक्स से बचना जरूरी है। आइए जानते हैं वो मुख्य फैशन गलतियां, जिन्हें ओवरकोट पहनते समय कभी न दोहराएं, ताकि आप दिखें एकदम अलग और क्लासी
#Fashion #National #FashionMistakes #WinterFashion #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 13:46 IST
Overcoat Fashion Tips: ओवर कोट कैरी करना पसंद है तो ये फैशन मिस्टेक्स भूल से भी न करें #Fashion #National #FashionMistakes #WinterFashion #VaranasiLiveNews
