एवेंजर्स डूम्स डे में कैप्टन अमेरिका के तौर पर वापसी करेंगे क्रिस इवांस, फिल्म के टीजर से मिला बड़ा हिंट
एवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म 'एवेंजर्स: डूम्स डे' को लेकर दर्शक उत्साहित हैं। इसमें उनके लिए एक बड़ा सरप्राइज है। फिल्म का हाल ही में पहला टीजर रिलीज हुआ। जिसे देखकर दर्शकों को ऐसा लगा कि इसका हिस्सा क्रिस इवांस भी होंगे। वह कैप्टन अमेरिका के तौर पर इस फिल्म में वापस नजर आ सकते हैं। खास सीन से मिली दर्शकों को हिंट वैरायटी की खबर के अनुसार टीजर में एक खेत से सीन से शुरुआत होती है। इसमें फिल्म का एक अहम किरदार स्टीव अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल चलता है और बैकग्राउंड में 'एवेंजर्स' थीम का पियानो वर्जन बज रहा होता है। स्टीव ने नीला हेलमेट पहना है, जो फैंस को कैप्टन अमेरिका(क्रिस इंवास)के कॉस्ट्यूम की याद दिलाता है। स्टीव के हाथ में एक नवजात बच्चे भी है। इसके साथ ही टीजर खत्म हो जाता है। ये खबर भी पढ़ें:Avatar Fire And Ash X Review:विजुएल इफेक्ट्स के कायल हुए फैंस, कहानी लगी कमजाेर; बोले- नजरें नहीं हटा सके कब रिलीज होगी फिल्म एवेंजर्स: डूम्स डे को रिलीज होने में अभी समय है। यह फिल्म 18 दिसंबर, 2026 को रिलीज हो सकती है। मार्वल फैंस ने आखिरी बार कैप्टन अमेरिका को 2019 की एवेंजर्स: एंडगेम में देखा था। विलेन थैनोस से दुनिया को बचाने के बाद कैप्टन अमेरिका गायब हो गए थे। अब वह 'एवेंजर्स: डूम्स डे' का हिस्सा बन सकते हैं। ये सितारे भी होंगे फिल्म का हिस्सा क्रिस इंवास के अलावा रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस फिल्म में वापस आ रहे हैं। फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ (थॉर के रूप में), मैकी, डैनी रामिरेज, सेबेस्टियन स्टेन, पॉल रड, टॉम हिडलस्टन, लेटिटिया राइट, विंस्टन ड्यूक, सिमु लियू, पेड्रो पास्कल, वैनेसा किर्बी, जोसेफ क्विन, एबोन मॉस-बैक्रैक, फ्लोरेंस पुघ, डेविड हार्बर, वायट रसेल, हन्ना जॉन-कामेन और लुईस पुलमैन भी शामिल हैं।
#Hollywood #Entertainment #National #AvengersDoomsday #AvengersDoomsdayFirstTeaser #ChrisEvans #ChrisEvansCaptainAmerica #CaptainAmerica #HollywoodFilmAvengersDoomsday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 10:22 IST
एवेंजर्स डूम्स डे में कैप्टन अमेरिका के तौर पर वापसी करेंगे क्रिस इवांस, फिल्म के टीजर से मिला बड़ा हिंट #Hollywood #Entertainment #National #AvengersDoomsday #AvengersDoomsdayFirstTeaser #ChrisEvans #ChrisEvansCaptainAmerica #CaptainAmerica #HollywoodFilmAvengersDoomsday #VaranasiLiveNews
