Firozabad News: टायर फटने से पलटा ऑटो, पांच महिलाएं घायल एक गंभीर आगरा रेफर

फिरोजाबाद। जलेसर मार्ग स्थित असन चौराहा के समीप ऑटो का टायर फट गया। ऑटो असंतुलित होकर सड़क के गड्ढे में पलट गया। गड्ढे में पानी भरा था। हादसे में ऑटो सवार 5 महिलाएं घायल हो गईं। जबकि तीन लोगों को मामूली चोट लगी। एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया।उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला टापाकलां निवासी भूदेवी (40), अर्चना (40), गीता (38), रानी देवी (32), कमलेश (35) के साथ ऑटो में तीन अन्य सवारियां थी। सभी लोग किसी कार्य से नारखी क्षेत्र के बछगांव जा रहे थे। ऑटो नारखी थाना क्षेत्र के असन चौराहा के पास पहुंचा था, तभी ऑटो का टायर फट गया। इस बीच चालक ने संतुलन खो दिया और ऑटो जलेसर मार्ग पर भरे पानी में पलट गया। हादसा होते ही ऑटो में सवार महिलाओं में चीख पुकार मच गई। इस बीच आसपास के लोग एकत्रित हो गए। ऑटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। उनको उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहां भूदेवी की हालत गंभीर होने पर उपचार को आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं चार महिलाओं का उपचार सरकारी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। हादसे में महिलाओं के घायल होने की जानकारी मिलने पर परिजन भी सरकारी ट्रॉमा सेंटर आ गए थे। वहीं तीन लोगों के मामूली चोट लगी थी। इसलिए उनको उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर नहीं लाया गया। हादसे की सूचना पर नारखी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

# #Accident #FirozabadNews #NarkhiBlock #AutoOverturned #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: टायर फटने से पलटा ऑटो, पांच महिलाएं घायल एक गंभीर आगरा रेफर # #Accident #FirozabadNews #NarkhiBlock #AutoOverturned #VaranasiLiveNews