ऑटो लिफ्टर गैंग: पहले चुभाती पिन, फिर नकली सांप-छिपकली फेंक करती थीं ये काम, गांव में ट्रेनिंग; शहर में वारदात

गोरखपुर के कैंट और रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने चेन स्नेचिंग और चोरी करने वाले जिस गैंग का पर्दाफाश किया है, उसमें से ज्यादातर महिलाएं ग्रामीण इलाकों और एक ही कुनबे से हैं। इन महिलाओं का कुनबा मऊ, जौनपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बलिया, देवरिया, अंबेडकरनगर तक फैला है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गिरोह से जुड़ीं ये महिलाएं पहले ऑटो में टप्पेबाजी करती थीं। बाद में सरगना विष्णु ने इन सब को गांव में ट्रेनिंग दी। इसके बाद ये महिलाएं शहर आकर पर्यटन स्थलों पर वारदातों को अंजाम देने लगीं। शुक्रवार को रामगढ़ताल और कैंट थाने की पुलिस ने 36 महिलाओं, चार पुरुष और एक किशोरी को पकड़ा था। ये भीड़ वाली जगहों पर स्नेचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

#CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 14:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऑटो लिफ्टर गैंग: पहले चुभाती पिन, फिर नकली सांप-छिपकली फेंक करती थीं ये काम, गांव में ट्रेनिंग; शहर में वारदात #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurPolice #VaranasiLiveNews