Auto Expo 2023:टाटा मोटर्स ने पेश किए एक से बढ़कर एक वाहन, इको-फ्रेंडली, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा स्मार्ट

भारत की सबसे बड़ी ऑटो और मोबिलिटी सोल्यूशन कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने ऑटो एक्सपो 2023 के पहले ही दिन बुधवार को भविष्य के लिए तैयार ज्यादा सुरक्षित, ज्यादा स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों और कॉन्सेप्ट्स की नई रेंज पेश की। इस रेंज को पर्सनल और सार्वजनिक मोबिलिटी और कार्गो ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। इंजीनियरिंग और इनोवेशन की बुनियादी मजबूती के साथ, कंपनी में 'मेड इन इंडिया' प्रॉडक्ट्स के निर्माण के लिए काफी जुनून है। कंपनी ने एक मनुष्यों पर केंद्रित हाई-टेक नजरिया अपनाया है। टाटा मोटर्स अपने उपभोक्ताओं को संपूर्ण समाधान और बेहतरीन अनुभव प्रदान कर भारत को नए बहुआयामी आविष्कारों से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहा है।

#Automobiles #National #AutoExpo2023 #TataMotors #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auto Expo 2023:टाटा मोटर्स ने पेश किए एक से बढ़कर एक वाहन, इको-फ्रेंडली, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा स्मार्ट #Automobiles #National #AutoExpo2023 #TataMotors #VaranasiLiveNews