Shimla: जिले में आदतन 50 नशा तस्करों को जेल भेजने की तैयारी, 100 किए गए चिह्नित
शिमला जिले में लगातार चिट्टा तस्करी में संलिप्त तस्करों पर पुलिस शिकंजा कसने की योजना पर काम कर रही है। इस माह ऐसे 50 तस्करों को पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इन सभी मामलों को पहले पहले पुलिस मुख्यालय और फिर गृह विभाग के पास भेजा जाएगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद आदतन अपराधियों को तीन महीने के लिए सीधे जेल भेजा जाएगा। शिमला पुलिस ने जिलेभर में 100 ऐसे नशा तस्करों की पहचान की है, जोकि लगातार नशा तस्करी में संलिप्त पाए जा रहे हैं। इन तस्करों के खिलाफ पहले ही चिट्या और मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। अब पुलिस इनके नशा तस्करी में संलिप्तता के लाइव लिंक स्थापित करके प्रस्ताव तैयार कर रही है।
#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 13:04 IST
Shimla: जिले में आदतन 50 नशा तस्करों को जेल भेजने की तैयारी, 100 किए गए चिह्नित #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalNews #VaranasiLiveNews
