AUS vs ENG Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, लाबुशेन पवेलियन लौटे; बढ़त 130 के पार पहुंची

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में दूसरा झटका दिया। जोश टंग ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया जो 45 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं। इससे पहले,ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 286 रन पर ऑलआउट की और 85 रनों की बढ़त ली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने जैक वीदराल्ड और लाबुशेन का विकेट गंवा दिया जो एक रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के बढ़त 130 रन के पार पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को लगे शुरुआती झटके इंग्लैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद दूसरी पारी में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने जल्द ही वीदराल्ड का विकेट गंवा दिया जिन्हें ब्राइडन कार्स ने अपना शिकार बनाया। वीदराल्ड एक ही रन बना सके। हालांकि, इसके बाद हेड और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला जिससे टीम की बढ़त 100 रन के पार पहुंच गई। हालांकि, जोश टंग ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया जो 45 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन और हेड के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड की पहली पारी इससे पहले, इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत पहली पारी में आठ विकेट पर 213 रन से की। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने शानदार अर्धशतक लगाया। इन दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड पहली पारी में 286 रन बनाने में सफल रहा। एक समय ऑस्ट्रेलिया 100 रन से ऊपर की बढ़त हासिल करने के करीब था, लेकिन स्टोक्स और आर्चर की साझेदारी से यह संभव नहीं हो सका। स्टोक्स और आर्चर के बीच इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा। स्टार्क ने स्टोक्स को बोल्ड किया जो 198 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बोलैंड ने आर्चर को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी ऑलआउट कर दी। आर्चर 105 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, जोश टंग सात रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और बोलैंड को तीन-तीन विकेट मिले, जबकि नाथन लियोन को दो सफलता मिली। वहीं, स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए।

#CricketNews #International #AustraliaVsEngland #AusVsEng3rdAshesTest #Ashes #AdelaideOval #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 08:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AUS vs ENG Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, लाबुशेन पवेलियन लौटे; बढ़त 130 के पार पहुंची #CricketNews #International #AustraliaVsEngland #AusVsEng3rdAshesTest #Ashes #AdelaideOval #VaranasiLiveNews