AUS vs ENG Live: 168 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, जैक्स आउट; स्टोक्स क्रीज पर

पैट कमिंस ने जैमी स्मिथ को आउट कर इंग्लैंड को छठा झटका दिया है।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। कमिंस की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड ने 159 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और विल जैक्स क्रीज पर मौजूद हैं।इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 371 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटके इससे पहले, कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने शानदारगेंदबाजी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में शुरुआती झटके दिए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी इंग्लैंड को जैक क्रावले और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े, लेकिन कमिंस ने क्रावले को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। क्रावले नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद लियोन ने ओली पोप को अपना शिकार बनाया दो तीन रन ही बना सके। लियोन ने फिर डकेट को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। डकेट 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जो रूट खतरा बन सकते थे, लेकिन कमिंस ने उन्हें आउट करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। रूट 19 रन बनाकर आउट हुए। स्टोक्स-ब्रूक के बीच हुई साझेदारी शुरुआती झटकों के बाद स्टोक्स और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड का स्कोर 120 रन के पार पहुंच गया। यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही ग्रीन ने ब्रूक को आउट कर दिया। ब्रूक 63 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टोक्स ने जैमी स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हुई। कमिंस ने फिर स्मिथ को आउट किया जो 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के करियर के तीसरे शतक और उस्मान ख्वाजा की 82 रन की लाजवाब पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अच्छा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन आठ विकेट पर 326 रन से शुरुआत की। मिचेल स्टार्क ने शानदार अर्धशतक लगाया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 रन के पार पहुंचा। जोफ्रा आर्चर ने स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। स्टार्क 75 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लियोन और बोलैंड ने आखिरी विकेट के लिए 23 रन जोड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया 370 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। आर्चर ने हालांकि, लियोन को अपना शिकार बनाया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त कर दी। लियोन नौ रन बनाकर आउट हुए, जबकि बोलैंड 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।

#CricketNews #International #AustraliaVsEngland #AusVsEng3rdAshesTest #AdelaideOval #AshesSeries #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 08:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AUS vs ENG Live: 168 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, जैक्स आउट; स्टोक्स क्रीज पर #CricketNews #International #AustraliaVsEngland #AusVsEng3rdAshesTest #AdelaideOval #AshesSeries #VaranasiLiveNews