AUS vs ENG 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिडनी में पांच विकेट से हराया, एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम की

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए एशेज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इंग्लिश टीम ने 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारुओं ने पांचवें दिन 31.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम की है। कंगारुओं ने पर्थ में पहला टेस्ट आठ विकेट से और गाबा में दूसरा टेस्ट भी आठ विकेट से जीता था। इसके बाद एडिलेड में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से जीत हासिल की थी और 3-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। मेलबर्न में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के घर पर लगातार जीत के सिलसिले को तोड़ा। मेलबर्न में इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की। अब पांचवां टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने वापस से जीतकर इंग्लैंड को सीरीज में पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने जो रूट के 160 रन के दम पर 384 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 163 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ के 138 रन की बदौलत 567 रन बनाए और 183 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की दूसरी पारी 342 रन पर सिमट गई। जैकब बेथेल ने 154 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 159 रन की बढ़त हासिल हुई और ऑस्ट्रेलिया के सामन 160 रन का लक्ष्य था, जिसे कंगारुओं ने हासिल कर लिया।

#CricketNews #Cricket #International #Ashes2026 #AustraliaVsEngland #SydneyTest #4-1SeriesWin #PatCummins #BenStokes #TestCricket #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 08:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AUS vs ENG 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिडनी में पांच विकेट से हराया, एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम की #CricketNews #Cricket #International #Ashes2026 #AustraliaVsEngland #SydneyTest #4-1SeriesWin #PatCummins #BenStokes #TestCricket #VaranasiLiveNews