AUS vs ENG Live: क्राउली- रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 106/2
जैक क्राउले और जो रूट की साझेदारी ने इंग्लैंड को संभाल लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे थे। रूट और क्राउले के बीच तीसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी पूरी हो गई है जिससे इंग्लैंड ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन टी ब्रेक तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 106 रन बनाए हैं। इंग्लैंड को अभी जीत के लिए और 329 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल दोनों विकेट पैट कमिंस ने लिए हैं। इससे पहले, ट्रेविस हेड के शतक और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 349 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह कुल 434 रनों की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड के सामने 435 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड को शुरुआती झटके ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में ऑलआउट करने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को अपना शिकार बनाया। कमिंस ने लाबुशेन के हाथों डकेट को कैच कराया जो चार रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जैक क्राउले ने ओली पोप के साथ पारी आगे बढ़ाई, लेकिन कमिंस ने इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया। कमिंस ने लाबुशेन के ही हाथों पोप को कैच कराया। पोप 29 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत दूसरी पारी में चार विकेट पर 271 रन से की। ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की जिससे ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 रन के पार पहुंच गई। इस साझेदारी को जोश टंग ने हेड को आउट कर तोड़ा। हेड 219 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 170 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद कैरी भी पवेलियन लौट गए। उन्हें बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया। कैरी 128 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 72 रन बनाए। हेड और कैरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी ऑलआउट होने में ज्यादा देर नहीं लगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 10, कमिंस ने 6 और बोलैंड ने एक रन बनाए, जबकि स्टार्क सात रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से टंग को चार विकेट मिले, जबकि ब्राइडन कार्स को तीन सफलता मिली। वहीं, जोफ्रा आर्चर, विल जैक्स और स्टोक्स को एक-एक विकेट मिले।
#CricketNews #International #AusVsEng #AusVsEngAshesLiveScore #AustraliaVsEngland #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 08:28 IST
AUS vs ENG Live: क्राउली- रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 106/2 #CricketNews #International #AusVsEng #AusVsEngAshesLiveScore #AustraliaVsEngland #VaranasiLiveNews
