Ashes: अब बैजबॉल से ही डरा इंग्लैंड! क्या ब्रेंडन मैकुलम को हटाने का जोखिम उठा सकता है इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड?
'बैजबॉल' को टेस्ट क्रिकेट का भविष्य बताने वाली इंग्लैंड टीम अब खुद एक गहरे संकट में फंस चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने महज एक महीने के अंदर एशेज अपने पास बरकरार रखते हुए इंग्लैंड की पूरी सोच को कठघरे में खड़ा कर दिया। टेस्ट क्रिकेट को बचाने का दावा अब खोखले नारों जैसा लगने लगा है और बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम एक निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। इंग्लैंड अपनी आक्रामक फिलॉसफी से चिपका रहा, लेकिन निर्णायक क्षणों में टीम पूरी तरह बिखर गई। पिछले 18 महीनों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह नतीजा चौंकाने वाला नहीं था। बातें बड़ी थीं, लेकिन मैदान पर उनके अनुरूप कोई ठोस अमल नहीं दिखा। नतीजतन, इंग्लैंड क्रिकेट आज दुनिया भर में मजाक का विषय बन चुका है।
#CricketNews #International #Bazball #BrendonMccullum #EnglandTestCricket #Ashes2025 #BenStokes #EcbCrisis #EnglandAustraliaTestSeries #EnglandCoachingDebate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 08:46 IST
Ashes: अब बैजबॉल से ही डरा इंग्लैंड! क्या ब्रेंडन मैकुलम को हटाने का जोखिम उठा सकता है इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड? #CricketNews #International #Bazball #BrendonMccullum #EnglandTestCricket #Ashes2025 #BenStokes #EcbCrisis #EnglandAustraliaTestSeries #EnglandCoachingDebate #VaranasiLiveNews
