Auraiya: शिक्षक के घर हुई लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो मुठभेड़ में हुए घायल
शहर के ब्रह्मनगर मोहल्ले में शिक्षक के घर 21 दिन पहले हुई लूट के मामले में बहन के चालक समेत तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए थे। खास बात यह है कि शिक्षक की बहन का चालक इस लूट में शामिल था। उसने जेल में रहने के दौरान लूट की साजिश रची थी। एसपी अभिषेक भारती के निर्देश पर 28 दिसंबर को जिले की सीमाओं पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अजीतमल कोतवाली पुलिस मुरादगंज में बाइक सवार बदमाश चेकिंग देख भाग खड़े हुए। बाइक सवार बदमाशों की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। कानपुर-इटावा हाईवे स्थित गांव चिरहुली के पास सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की। यहां चेकिंग देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और बाइक झोड़कर खेत की तरफ भागने लगे। पुलिस की जबावी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े। दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में कन्नौज थाना तालग्राम के गांव पलिया बूंचपुर निवासी सनी दोहरे, हरदोई थाना मल्लावां के गांव देव मानपुर निवासी शुभम कन्नौजिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में थाना मल्लावां के गांव बरहुआ निवासी आलोक शर्मा का नाम प्रकाश में आया। बाद में आलोक को यमुना नदी के पुल से गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से करीब 32 लाख रुपये कीमत के सोने और करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के चांदी के जेवर बरामद हुए हैं।
#CityStates #Auraiya #Kanpur #AuraiyaNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:58 IST
Auraiya: शिक्षक के घर हुई लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो मुठभेड़ में हुए घायल #CityStates #Auraiya #Kanpur #AuraiyaNews #UpNews #VaranasiLiveNews
