Auraiya: शादी के 19वें दिन मजदूर ने दी जान, फंदे पर लटका मिला शव, परिजन बोले- आर्थिक तंगी से चल रहा था परेशान
औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में शादी के महज 19वें दिन आर्थिक तंगी के चलते गांव खरकपुर में एक मजदूर ने शुक्रवार देर रात फंदे से लटक कर जान दे दी। शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे कमरे में मजदूर का शव देख परिजन सन्न रह गए। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव जमीन पर पड़ा मिला। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मजदूर ने तीन दिसंबर को बिहार निवासी एक महिला से शादी हुई थी।थाना क्षेत्र के गांव खरकपुर जलालपुर निवासी बलराम( 26) ने तीन दिसंबर को बिहार की रहने वाली बिंदकी से गांव के बाहर स्थित मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से शादी की थी। शादी के ठीक 19वें दिन वह परिजन के साथ घर के बाहर अलाव ताप रहे थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे बलराम घर के अंदर चला गया। कुछ देर बाद परिजन भी अंदर पहुंचे। वहां एक कमरे में उसका शव गमछे के सहारे फंदे से लटका मिला।
#CityStates #Kanpur #Auraiya #AuraiyaNews #AuraiyaCrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 08:43 IST
Auraiya: शादी के 19वें दिन मजदूर ने दी जान, फंदे पर लटका मिला शव, परिजन बोले- आर्थिक तंगी से चल रहा था परेशान #CityStates #Kanpur #Auraiya #AuraiyaNews #AuraiyaCrimeNews #VaranasiLiveNews
