बैंक चोरी का बड़ा प्रयास नाकाम: रोशनदान तोड़ चोरों ने अंदर किया प्रवेश, मेन लॉकर तोड़ने में नहीं मिली कामयाबी

वाराणसी जिले में म्यूजियम मुनारी रोड पर घुरहूपुर गांव के सामने स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक को सोमवार की भोर में चोरों ने निशाना बनाया। बैंक का रोशनदान तोड़कर अंदर प्रवेश करने के साथ ही चोरी का प्रयास किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। क्या है मामला उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंहपुर के मैनेजर अर्जुन निगम ने बताया कि कर्मचारी राजन से सूचना मिली कि बैंक में चोरी हुई है। मौके पर पहुंचा और बैंक का तला खोल कर अंदर देखा रोशनदान टूटा था। चोर म्यांमार बौद्ध मंदिर के दीवार से चढ़ कर बैंक का रोशनदान तोड़ने के बाद अंदर प्रवेश किए। बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया। साथ ही चोर डीबीआर भी उठा ले गए। वहीं एक से लेकर पांच नंबर के सभी काउंटर का ताल तोड़ कर कागजात बिखेर डाले हैं। मैनेजर ने बताया कि मेन लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन टूट नहीं पाया है। जिससे नकदी की चोरी नहीं हुई। इसे भी पढ़ें;UP Crime: चंदौली में गोली मारकर किशोर की हत्या, चोरी करके भाग रहे चोरों से भिड़ा था सोनू बैंक में लगे सभी उपकरण व अलमारी को तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना में जांच में जुटी है। उधर, बईरीपुर गांव में स्थित महिलया माई मंदिर में भी चोरों ने दानपात्र व घंटा चुरा लिया है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CrimeNews #UpNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बैंक चोरी का बड़ा प्रयास नाकाम: रोशनदान तोड़ चोरों ने अंदर किया प्रवेश, मेन लॉकर तोड़ने में नहीं मिली कामयाबी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CrimeNews #UpNews #VaranasiLiveNews