UP: एटीएम में काला टेप लगाकर चोरी की कोशिश, शातिरों ने अपनाया नया हथकंडा; ऐसे बची वारदात, देखें वीडियो

बरेली के पीलीभीत बाइपास पर तुलसी नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम से रविवार रात दो अज्ञात युवकों ने छेड़छाड़ की। दोनों युवकों ने एटीएम पर काला टेप लगाया था। दोनों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। बैंक से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर एटीएम से काला टेप हटाया। आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इसलिए लगाया काला टेप सीसीटीवी फुटेज में एक युवक एटीएम के केबिन में खड़ा दिखाई दे रहा है, जबकि उसका साथी बाहर निगरानी के लिए खड़ा रहता है। केबिन में घुसा युवक एटीएम के कैश डिस्पेंसर स्लॉट पर काला टेप लगा देता है। बताया गया कि एटीएम से चोरी करने का शातिरों का यह नया हथंकडा है। दरअसल, काला टेप लगा होने से मशीन पैसा बाहर नहीं निकाल पाती लेकिन ग्राहक के खाते से पैसे कट जाते। ग्राहक के जाने के बाद युवक अंदर जाकर टेप हटाता और भीतर फंसे नोट निकाल लेता। लेकिन इस मामले में शातिरों की करतूत पहले ही पकड़ी गई। पुलिस की तत्परता से बची वारदात बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पुलिस की तत्परता से अज्ञात संदिग्ध एटीएम से चोरी नहीं कर सके। युवकों ने एटीएम में धोखाधड़ी के लिए काला टेप चिपकाया था। एसबीआई एटीएम मुख्यालय मुंबई में बैठे अफसरों ने आरोपियों की करतूत देख ली गई। मुंबई से सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एटीएम पर पहुंच गई। बैंक अफसरों के निर्देश पर टेप को हटाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Fraud #AtmFrauds #SbiAtm #AtmTampering #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एटीएम में काला टेप लगाकर चोरी की कोशिश, शातिरों ने अपनाया नया हथकंडा; ऐसे बची वारदात, देखें वीडियो #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Fraud #AtmFrauds #SbiAtm #AtmTampering #VaranasiLiveNews