Haridwar News: किराना की दुकान में चोरी का प्रयास
पथरी। बादशाहपुर में शिव मंदिर के सामने किराना की दुकान में बुधवार चोरी का प्रयास किया गया। कुछ लोगों के मौके पर आ जाने से चोर असफल रहे और फरार हो गए। मौके पर एक संदिग्ध की चप्पल और आलानकब मिला। सुल्तानपुर निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात में 11:40 मिनट पर हरसीवाला निवासी बिट्टू चौहान कुछ लोगों के साथ अपनी कार से धारीवाला जा रहे थे। जैसे ही वह बादशाहपुर में बस स्टैंड पर पहुंचे। कार की लाइट में एक युवक लोहे के सरिये से दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान बिट्टू चौहान व अन्य लोगों को देखकर वह भाग गया। उन्होंने इसकी जानकारी उन्हें दी। वह बुधवार रात ही दुकान पर पहुंचे। वहां देखा कि दुकान के बाहर लगे बल्ब व होल्डर टूटे पड़े थे और दुकान के शटर में लोहे का सरिया फंसा हुआ था। मौके पर चप्पल पड़ी थी। दिनेश कुमार का कहना है कि पिछले तीन माह में उनकी किराना की दुकान में दो बार चोरी हो चुकी है। अब तीसरी बार चोरी का प्रयास हुआ है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। --------------------------मंदिर में चोरी के मामले में संदिग्धों से पूछताछपथरी। बादशाहपुर व शाहपुर शीतलाखेड़ा में शिव मंदिरों में चोरी के मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। दो दिन पहले बादशाहपुर व शाहपुर शीतलाखेड़ा में शिव मंदिरों में दानपात्र के ताले तोड़ कर नगदी चोरी कर ली गई थी। मंदिर समिति की ओर पुलिस को तहरीर दी गई थी। एसओ मनोज नौटियाल का कहना है कि जांच की जा रहीहहै। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
#AttemptedTheftAtAGroceryStore #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:53 IST
Haridwar News: किराना की दुकान में चोरी का प्रयास #AttemptedTheftAtAGroceryStore #VaranasiLiveNews
