Panipat News: पिस्टल के दम पर दुकानदार से लूट का प्रयास
इसराना। डाहर गांव के बस अड्डे के पास बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान अशोक कुमार के साथ पिस्टल के बल पर लूट का प्रयास किया। दुकानदार के शोर मचाने पर बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। थाना इसराना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। डाहर गांव के अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंफेक्शनरी व मनी ट्रांसफर की दुकान है। मनी ट्रांसफर का काम होने से उसके पास पैसों का लेनदेन रहता है। दो युवक बुधवार को दोपहर बाद करीब ढाई बजे मोटरसाइकिल पर उनकी दुकान पर आए। उन्होंने चादर लपेट रखी थी व मुंह को कपड़े के साथ ढक रखा था। दोनों ने आते पिस्टल तान दी। उसने शोर मचाया तो दोनों मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गए। दोनों की गतिविधियां पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना इसराना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी बरामद की और शिकायत ली। थाना इसराना के प्रभारी महिपाल ने बताया कि पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाद
#AttemptedRobberyFromShopkeeperAtGunpoint #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 02:49 IST
Panipat News: पिस्टल के दम पर दुकानदार से लूट का प्रयास #AttemptedRobberyFromShopkeeperAtGunpoint #VaranasiLiveNews
