Etah News: युवती से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध पर हमला

अलीगंज। नयागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर शाम शौच को गई एक युवती से युवक ने दुष्कर्म करने की काेशिश की। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवती को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की भाभी ने बताया 15 दिसंबर को युवती की शादी तय हुई है। मंगलवार शाम को युवती शौच को खेत पर गई जहां गांव के कामता प्रसाद उर्फ करू ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया। विरोध करने पर उसने युवती पर हमला कर हत्या करने का प्रयास किया। हमले में युवती के हाथ की एक उंगली कट गई है और भी कई जगह गहरे घाव हैं। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे तो युवती बेहोश पड़ी थी। घायलावस्था में उसको लेकर थाने के बाद अस्पताल गए। यहां हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी कामता प्रसाद को बिथरा भट्ठा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त किया गया गड़ासा भी बरामद किया गया है।

#AttemptedRapeOfAGirl #AttackOnProtest #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 21:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: युवती से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध पर हमला #AttemptedRapeOfAGirl #AttackOnProtest #VaranasiLiveNews