Kolkata: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बुला चौधरी के घर फिर चोरी की कोशिश, सुरक्षा के बावजूद सेंधमारी से परेशान
पद्म श्री पुरस्कार विजेता मशहूर तैराक बुला चौधरी ने रविवार को जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के हिंद मोटर स्थित उनके आवास में चोरी का प्रयास किया गया है। यह घटना उनके सूने घर से कई पदक चोरी होने के पांच माह से भी कम समय बाद हुई है। अर्जुन पुरस्कार विजेता ने कहा कि हालांकि उन्हें अभी यह पता नहीं चला है कि कुछ चोरी हुआ है या नहीं, लेकिन उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने घर पर पुलिसकर्मी तैनात होने के बावजूद ऐसी बार-बार होने वाली घटनाओं पर चिंता जताई। ये भी पढ़ें:West Bengal: संदेशखाली में बवाल! TMC कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, 6 जवान घायल चोरी की है चौथी घटना साल 2014 से खाली घर में यह चौथी ऐसी घटना है। पिछले वर्ष 15 अगस्त को उनके घर से कई पदक चोरी हो गए थे। बाद में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और कुछ पदक बरामद भी किए गए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में चौधरी ने कहा, "मैं ऐसी घटनाओं के बार-बार होने से बहुत परेशान हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि पुलिस तैनात होने के बावजूद ऐसी घटनाएं कैसे हो सकती हैं।" क्या बोलीं तैराक कोलकाता स्थित अपने आवास में रहने वाली तैराक ने आगे बताया, "मुझे घटना के सही समय का अनुमान नहीं है। उन्होंने कहा जब मैं कल वहां पहुंची, तो मैंने देखा कि एक खिड़की की जाली टूटी हुई थी और पूरा घर अस्त-व्यस्त था। निरंतर हो रही इन घटनाओं के कारण मैं अब इस घर को बेचने पर विचार कर रही हूं।" ये भी पढ़ें:West Bengal Elections:अभिषेक बनर्जी ने फूंका टीएमसी का सियासी बिगुल, चुनाव आयोग और भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप अधिकारी ने क्या कहा एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौधरी से शिकायत मिली है और आगे की जांच चल रही है। अधिकारी ने आगे कहा, "रात में उनके घर पर दो पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। ऐसा लगता है कि यह घटना दिन के समय हुई जब कोई पुलिस तैनात नहीं थी।" अन्य वीडियो-
#IndiaNews #National #BulaChoudhuryBurglary #PadmaShriSwimmerNews #HooghlyHouseBreak-in #ArjunaAwardWinner #SportsPersonalitySecurity #WestBengalCrimeNews #MedalTheftCase #PoliceDeploymentQuestioned #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 13:43 IST
Kolkata: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बुला चौधरी के घर फिर चोरी की कोशिश, सुरक्षा के बावजूद सेंधमारी से परेशान #IndiaNews #National #BulaChoudhuryBurglary #PadmaShriSwimmerNews #HooghlyHouseBreak-in #ArjunaAwardWinner #SportsPersonalitySecurity #WestBengalCrimeNews #MedalTheftCase #PoliceDeploymentQuestioned #VaranasiLiveNews
