Meerut News: कारोबारी पर हमला करने वालों पर बढ़ाई गई हत्या के प्रयास की धारा

मेरठ। आबूलेन पर कार सवार कारोबारी पर हमला कर तोड़फोड़ करने वालों पर सदर बाजार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा भी बढ़ाई है। सभी आरोपी एलएलबी के छात्र हैं।इस घटना में पुलिस चार आरोपियों मुकुल त्यागी निवासी सरस्वती विहार रोहटा रोड, ध्रुव राणा निवासी शिवराम पुरम रोहटा रोड, दक्ष चौधरी निवासी शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट और आदित्य लूथरा निवासी शिवशंकरपुरी ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट उन्हें भेज चुकी है। एसपी सिटी ने बताया कि कार का शीशा तोड़ने वाले दो आरोपी तुषार और नमन की पुलिस तलाश में लगी है। दोनों मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के जीवना गांव के बताए गए हैं।यह है मामला गंगानगर निवासी कारोबारी ने मंगलवार नौ दिसंबर को सदर बाजार थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार, वह अपनी बहन (जो उनकी बिजनेस पार्टनर भी हैं) के साथ साकेत से आबूलेन स्थित अपने रेस्टोरेंट जा रहे थे। दयानंद अस्पताल के पास स्कूटी सवार तीन युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए उनकी कार रोककर मारपीट की। थोड़ी दूरी पर निशात सिनेमा के पास इनके अन्य साथी पहले से मौजूद थे जिन्होंने कार रुकवाने की कोशिश की। कारोबारी के रुकने से इन्कार करने पर एक युवक कार के बोनट पर चढ़ गया और आगे का शीशा तोड़ दिया। आरोपियों ने साइड मिरर भी तोड़ा और गाली-गलौज करते हुए पीछे का शीशा ईंट मारकर चकनाचूर कर दिया। इस हमलें में कारोबारी और उनकी बहन बाल-बाल बचे थे।

#AttemptToMurderChargesIncreasedAgainstBusinessmanAttackers #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 03:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कारोबारी पर हमला करने वालों पर बढ़ाई गई हत्या के प्रयास की धारा #AttemptToMurderChargesIncreasedAgainstBusinessmanAttackers #VaranasiLiveNews