UP News: बदायूं में हमलावरों ने युवक को पहले वाहनों से कुचला, फिर पीटकर मार डाला; मृतक के चाचा गंभीर घायल

बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर मेबड़ी निवासी वीरेंद्र (30 वर्ष) की सगराय और अलीगंज के बीच वाहन से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि चाचा राजेंद्र के साथ जाते समय वीरेंद्र के दोस्त ने अपने भाइयों के साथ मिलकर हमला किया। आरोपियों ने पहले बाइक सवार चाचा-भतीजे को पिकअप और कार से टक्कर मारकर कुचला, फिर भी जिंदा देखकर दोनों पर हॉकी और डंडे बरसाए। हमले में राजेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। शिवराज का बेटा वीरेंद्र अपने चाचा राजेंद्र को बरेली से दवाई दिलाने जा रहा था। मुजरिया में बाइक खड़ी करने के बाद उन्हें बस से जाना था। राजेंद्र के ममेरे भाई रामानंद ने बताया कि आरोपी पहले भी दो बार वीरेंद्र की हत्या की कोशिश कर चुके थे। दोनों बार वह बच गया। बुधवार को आरोपियों ने मुजरिया मार्ग पर दोनों ओर से घेर लिया। पहले पिकअप से बाइक को टक्कर मारी, फिर पीछे से आई कार ने भी कुचला, लेकिन चाचा-भतीजे बच गए। घायल चाचा-भतीजे खड़े हुए तो आरोपियों ने हॉकी-डंडों से प्रहार किया। इस दौरान राजेंद्र का फरियाद करते हुए का वीडियो भी किसी ने बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। यह भी पढ़ें-New Year 2026:जोश के आगोश में दुबकी ठंड मस्ती में डूबी रात, बरेली में नए साल के जश्न की तस्वीरें मौके पर मिले हॉकी-डंडे परिजनों के मुताबिक कई राहगीरों ने यह घटना देखी। लोगों के जुटने पर आरोपी वीरेंद्र की हत्या कर वाहनों को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर ज्योति सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। गंभीर हालत में घायल राजेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया। मौके पर हॉकी-डंडे टूटे हुए मिले, इन्हें भी पुलिस अपने साथ ले गई। अभी तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमॉर्टम बृहस्पतिवार को होगा, पुलिस उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी।

#CityStates #Budaun #UttarPradesh #ManMurdered #Crime #Police #Attack #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 10:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: बदायूं में हमलावरों ने युवक को पहले वाहनों से कुचला, फिर पीटकर मार डाला; मृतक के चाचा गंभीर घायल #CityStates #Budaun #UttarPradesh #ManMurdered #Crime #Police #Attack #VaranasiLiveNews