Roorkee News: बच्चों के विवाद में तलवार से किया हमला, एक का कान कटा, शोर मचाने पर फरार हुए हमलावर

बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति का एक कान कट गया। पति को बचाने आई पत्नी से भी आरोपी ने मारपीट कर तलवार से हमले की कोशिश की। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत तीन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित गोलभट्टा निवासी सविता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 मार्च की शाम करीब सात बजे उनके बच्चे और पड़ोसी के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस बीच बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इस बीच पड़ोसी विपिन यादव, पूजा और सोनिया उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज कर दी। पति सुरेश ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि इस बीच विपिन ने पति को जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला कर दिया। ये भी पढ़ेंUttarakhand:जिनकी जुबान फिसली, उनकी चली गई कुर्सी प्रदेश मेंऐसे कई सियासतदानों के उदाहरण हमले में पति का एक कान कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने पति को बचाने का प्रयास किया तो उक्त लाेगों ने उनके साथ भी मारपीट की और तलवार से हमला करने की कोशिश की। शोर मचाने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#CityStates #Roorkee #RoorkeeNews #Attacked #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: बच्चों के विवाद में तलवार से किया हमला, एक का कान कटा, शोर मचाने पर फरार हुए हमलावर #CityStates #Roorkee #RoorkeeNews #Attacked #VaranasiLiveNews