Meerut News: घर के बाहर बैठे युवकों पर हमला, घायल

मोदीपुरम। घर के बाहर बैठे दुल्हैड़ा गांव निवासी कुनाल और वासु पर गांव के ही कुछ युवकों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। आरोपियों ने ईंट से वार कर दोनों को घायल कर दिया। आरोपी धमकी देकर भाग निकले। कुणाल, वासु ने पल्लवपुरम थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठकर बात कर रहे थे। आरोप है कि गांव निवासी वंश, रीकू, बॉबी, मनीष, राजा, प्रदीप, मोनू वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। युवकों के विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया और ईंट से वार कर दोनों को घायल कर दिया। युवकों के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए तो आरोपी धमकी देकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायलों का उपचार कराया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा। संवाद

#AttackOnYouthSittingOutsideTheHouse #Injured #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: घर के बाहर बैठे युवकों पर हमला, घायल #AttackOnYouthSittingOutsideTheHouse #Injured #VaranasiLiveNews