Gorakhpur News: सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया एटीएम से जालसाजी का आरोपी, कई दिनों से थी तलाश

गोरखपुर में सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एसबीआई के कर्मियों ने एक जालसाज को पकड़ा लिया। आरोपी को बैंककर्मियों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से जालसाजी करता था, उसके कारनामे सुनकर बैंक कर्मी भी सन्न रह गए। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी एटीएम से रुपये निकालने जब जाता था, तब उसका एक साथी बाहर रहता था। रुपये निकलते ही वह एटीएम की बिजली काट देता था या रुपया निकलने के लिए कैश बॉक्स खुलते ही उसमें लकड़ी फंसा देता था। इसके बाद एटीएम से पर्ची नहीं निकल पाती थी। फिर वह उपभोक्ता फोरम जाकर बैंक पर रुपये गबन का आरोप लगाता था। वह कहता था कि बैंक से रुपये कट गए, लेकिन उसे नहीं मिले। इस तरह से उसने कई बैंकों से तीन लाख रुपये तक वसूल लिया था। दो दिन पहले उसने फिर 80 हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद बैंककर्मियों को संदेह हो गया और फिर शाखा प्रबंधक ने राजघाट थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस के साथ ही आरोपी की तलाश में कैमरे की मदद से बैंक कर्मी भी लगे थे। जैसे ही सोमवार को जालसाज आया और फिर उसने ऐसा ही किया तो उसे बैंककर्मियों ने पकड़ा लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #AtmFraud #Cctv #CctvInGorakhpur #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 10:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया एटीएम से जालसाजी का आरोपी, कई दिनों से थी तलाश #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #AtmFraud #Cctv #CctvInGorakhpur #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #VaranasiLiveNews