Kullu News: घंटों तक राह रोक रहा अटल टनल सड़क का जाम

पर्यटकों की भीड़ के बीच जनजातीय क्षेत्र लाहौल और पांगी के लोग फंस रहे जाम मेंजाम के कारण रोजमर्रा के काम से लेकर आपात सेवाओं भी हो रही हैं प्रभावित विधायक अनुराधा ने प्रशासन को दिए ट्रैफिक प्रबंधन में तत्काल सुधार के निर्देश संवाद न्यूज एजेंसीकेलांग (कुल्लू)। सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग तक का मार्ग इन दिनों केवल एक सड़क नहीं, बल्कि इंतजार की लंबी कतार बन चुका है। पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच जनजातीय क्षेत्र लाहौल और पांगी के लोग घंटों जाम में फंसने को मजबूर हैं जिससे रोजमर्रा के कामों से लेकर आपात सेवाओं तक प्रभावित हो रही हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए विधायक अनुराधा राणा ने प्रशासन को ट्रैफिक प्रबंधन में तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं।सोलंगनाला से अटल टनल तक पर्यटकों की भारी आवाजाही के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है। इस स्थिति का सबसे अधिक असर जनजातीय क्षेत्र लाहौल और पांगी के लोगों पर पड़ रहा है। इन्हें आवश्यक कार्यों और आपात स्थितियों में भी घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। इस समस्या का संज्ञान लेते हुए विधायक लाहौल-स्पीति अनुराधा राणा ने पुलिस अधीक्षक लाहौल और डीएसपी मनाली को बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने को कहा। विधायक ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं और स्थानीय वाहनों को लंबे जाम की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से अटल टनल के भीतर हो रहीं दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बीआरओ को बैरियर सही तरीके से स्थापित करने तथा पुलिस को अलर्ट मोड में रहकर समय पर आवश्यक कदम उठाने कहा गया है। उन्होंने कहा कि अब मनाली पुलिस पूरे रूट पर नियमित पेट्रोलिंग करेगी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों के खिलाफ मौके पर ही चालान किए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार केवल प्रशासनिक प्रयासों से ही नहीं, बल्कि आम जनमानस और पर्यटकों के सहयोग से ही संभव है।--

#AtalTunnelRoadJamBlockedTheWayForHours #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: घंटों तक राह रोक रहा अटल टनल सड़क का जाम #AtalTunnelRoadJamBlockedTheWayForHours #VaranasiLiveNews