Rohtak News: मोरखेड़ी में अटल पुस्तकालय का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक। मोरखेड़ी गांव में नए पुस्तकालय का बुधवार उद्घाटन हुआ। पंचायत विभाग के कनिष्ठ अभियंता नीरज बल्हारा व ग्रामसचिव नवीन खोखर ने युवाओं व बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बनाए गए पुस्तकालय का रिबन काटकर शुभारंभ किया है। पुस्तकालय में लड़कों व लड़कियों के प्रतियोगी परीक्षाओं की व्यवस्था भी की गई है। सरपंच प्रतिनिधि सुनील सांगवान ने बताया कि गांव के गांव में बच्चों को पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन से पुस्तकालय की मांग थी। जिला प्रशासन और सरपंच ऊषा देवी के सहयोग से गांव के बड़वाला मंदिर परिसर में बने नए भवन के अंदर 30 लड़के व लड़कियों के बैठने सुविधा, पुस्तक रखने के लिए अलमारी व अन्य बेहतर फर्नीचर के साथ अटल पुस्तकालय शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय विस्तार के लिए जिला प्रशासन से एक कंप्यूटर सेट व वाईफाई और एक एसी की मांग भेजी गई है। ग्रामीण दीपक राठौर ने कहा कि नशा छोड़ शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया पुस्तकालय गांव के विस्तार और विकास में योगदान देगा। इस दौरान महाराज सूरज नाथ, देव सांगवान, प्रवेश लाकड़ा, आशीष ओहल्याण व हर्ष सहरावत आदि मौजूद रहे।
#AtalLibraryInauguratedInMorkhedi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:36 IST
Rohtak News: मोरखेड़ी में अटल पुस्तकालय का शुभारंभ #AtalLibraryInauguratedInMorkhedi #VaranasiLiveNews
