Ludhiana News: शहीदी सभा में जत्थेदार की युवाओं से अपील- अपनी जमीन बेच कर विदेश न जाएं, घर वापसी करें

-शहादत दिवस पर पूरे पंजाब में शराब, गुटका और तंबाकू की बिक्री पर लगे प्रतिबंध---फतेहगढ़ साहिब। बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित वार्षिक शहीदी सभा में शनिवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। लाखों श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर हिस्सा लिया।इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने संगत को संबोधित करते हुए युवाओं से साहिबजादों की शहादत से प्रेरणा लेने और अपने संस्कार, बाणी और बाणा को दृढ़ता से धारण करने की अपील की। जत्थेदार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपनी जमीन बेचकर विदेश न जाएं, बल्कि घर लौटकर पंथ और समाज की सेवा करें। साहिबजादों की शहादत दिवसों के अवसर पर पूरे पंजाब में शराब, गुटका, तंबाकू और अन्य नशे पर प्रतिबंध होना चाहिए और सरकार संगत की भावनाओं का सम्मान करे।जत्थेदार ने कहा कि तत्कालीन हुकूमत यह सोचती थी कि साहिबजादों को मारकर सिखी समाप्त हो जाएगी लेकिन शरीर नष्ट हो सकते हैं, विचारधारा नहीं। खालसा पंथ की विशाल संगत इसके जीवंत प्रमाण हैं। ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कहा कि गुरुद्वारे सिख आस्था के केंद्र हैं और उनका प्रबंधन सदैव पंथ के हाथों में रहा है। पंथ अपने निर्णय श्री अकाल तख्त साहिब की सरपरस्ती में करता है। हुकूमतों की दखलअंदाजी के प्रति हमेशा सजग रहेंउन्होंने संगत से कहा कि हुकूमतों की दखलअंदाजी के प्रति हमेशा सजग रहें। शहीदी सभा में भव्य नगर कीर्तन के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जो साहिबजादों के बलिदान और सिख पंथ की उच्चतम आदर्शों को याद दिलाते रहे। संगत ने जत्थेदार की अपील पर जोर देते हुए सामाजिक जागरूकता और पंथ सेवा में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। संवाद

#AtTheMartyrdomCommemorationCeremony #TheJathedarAppealedToTheYouth:"DoNotSellYourLandAndGoAbroad;ReturnHome." #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: शहीदी सभा में जत्थेदार की युवाओं से अपील- अपनी जमीन बेच कर विदेश न जाएं, घर वापसी करें #AtTheMartyrdomCommemorationCeremony #TheJathedarAppealedToTheYouth:"DoNotSellYourLandAndGoAbroad;ReturnHome." #VaranasiLiveNews