Astrology: बाघ पर सवार होकर आएगी संक्रांति, इस राशि के जातकों को सावधानी की जरूरत

ग्रहों के राजा सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। पर्व पर श्रद्धालु पवित्र नदियों एवं जलाशयों में स्नान कर खिचड़ी एवं तिल के लड्डू आदि का दान करेंगे। इस बार संक्रांति देवी का वाहन बाघ एवं उपवाहन अश्व है। सनातन धर्म में मकर संक्रांति पर्व का विशेष महत्व है। वर्तमान में सूर्य के धनु राशि में होने पर सभी मांगलिक कार्य थमे हुए हैं। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मांगलिक एवं शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। आचार्य सुबोध शास्त्री के अनुसार, 14 जनवरी को दोपहर 03:07 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। संत, महात्मा पवित्र नदियों में स्नान करेंगे। यह उत्पाद हो जाएंगे महंगे 15 जनवरी को पुण्यकाल में श्रद्धालु स्नान एवं दान करेंगे। इस बार संक्रांति हाथ में गदा लिए है और चांदी के बर्तन में खीर खा रही है। पीले वस्त्र पहने हुए है। सोना, चांदी, तिल, मूंग, चना, केसर, हल्दी, मैथी के महंगे होने की संभावना रहेगी। व्यापार उन्नति करेगा और फसल अच्छी होगी। षटतिला एकादशी का भी संयोग ज्योतिषविद् रजनी दीक्षित के अनुसार, पर्व पर श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान कर खिचड़ी, तिल के लड्डू, गुड़ व वस्त्र दान करें। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। पर्व पर षटतिला एकादशी का भी विशेष संयोग रहेगा। भगवान विष्णु एवं सूर्य देव की पूजा आराधना से सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग में मनेगा पर्व मकर संक्रांति पर सर्वार्थ सिद्धि योग एवं अमृत सिद्धि योग रहेगा, जिसे बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिषविद् दीपेंद्र अड़जरिया के अनुसार, 14 जनवरी को अनुराधा नक्षत्र एवं 15 को ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। श्रद्धालु सूर्य मंत्र का उच्चारण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण करें। आरोग्य एवं सौभाग्य की प्राप्ति होगी। राशियों पर प्रभाव मेष, मिथुन, वृश्चिक राशि के जातक सावधानी बरतें। वृषभ राशि के जातक को आर्थिक स्थिरता मिलेगी। सिंह व कर्क राशि के जातक के मान-सम्मान में वृद्धि व व्यापार में सफलता मिलेगी। धनु राशि के जातक को आय के नए स्तोत्र बनेंगे व यात्राओं का योग बनेगा। मकर, कुंभ व मीन राशि के जातक को धन व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। वृष राशि को पारिवारिक सुख, शांति का लाभ होगा। कन्या राशि को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

#CityStates #Jhansi #SankrantiWillComeRidingOnATiger #MakarSankranti2026 #SankrantiTiming #WhatToDoOnSankranti #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 07:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Astrology: बाघ पर सवार होकर आएगी संक्रांति, इस राशि के जातकों को सावधानी की जरूरत #CityStates #Jhansi #SankrantiWillComeRidingOnATiger #MakarSankranti2026 #SankrantiTiming #WhatToDoOnSankranti #VaranasiLiveNews