Assistant Professor : 16 व 17 अप्रैल को प्रदेश के 52 केंद्रों में हुई थी परीक्षा, 82876 अभ्यर्थी थे पंजीकृत

तीन साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए 16 व 17 अप्रैल 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। अपने गठन के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पहली परीक्षा कराई थी। परीक्षा के लिए छह जिलों में कुल 52 केंद्र बनाए गए थे। प्रयागराज, मेरठ व गोरखपुर में 10-10 केंद्र, लखनऊ में नौ, वाराणसी में सात एवं आगरा में छह केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में परीक्षा के लिए 82,876 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे व अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी। हालांकि, परीक्षा के तुरंत बाद ही पारदर्शिता को लेकर सवाल उठने लगे थे। लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद पूरी परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई। अभ्यर्थियों के विरोध के बावजूद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अक्तूबर में इंटरव्यू कराने की घोषणा कर दी थी लेकिन विवाद बढ़ने पर तत्कालीन अध्यक्ष प्रो. कीति पांडेय ने आयोग की बैठक कर परीक्षा स्थगित कर दी और कुछ दिनों बाद प्रो. कीर्ति पांडेय ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया।

#CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #UppscAssistantProfessorVacancy #UppscAssistantProfessor #UppscAssistantProfessorExamDate2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Assistant Professor : 16 व 17 अप्रैल को प्रदेश के 52 केंद्रों में हुई थी परीक्षा, 82876 अभ्यर्थी थे पंजीकृत #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #UppscAssistantProfessorVacancy #UppscAssistantProfessor #UppscAssistantProfessorExamDate2025 #VaranasiLiveNews