Noida News: मेट्रो की नई परियोजनाओं के लिए आकलन

नोएडा।नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) डिपो से बोड़ाकी और सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक निर्माण के लिए तैयार है। इसमें डिपो से बोड़ाकी तक परियोजना की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल चुकी है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए बजट का आकलन किया जा चुका है। मंगलवार को सेक्टर-29 स्थित एनएमआरसी दफ्तर में हुई बोर्ड बैठक में स्टेटस रिपोर्ट रखी गई। बोर्ड में बजट और ऑडिट रिपोर्ट भी रखी गई। यह भी बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण से 14 करोड़ रुपये वीजीएफ का भुगतान कर दिया गया है। सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के नाम के साथ को-ब्रांडिंग में माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार करने की मंजूरी बोर्ड से ली गई है। ब्यूरो

#AssessmentForNewMetroProjects #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: मेट्रो की नई परियोजनाओं के लिए आकलन #AssessmentForNewMetroProjects #VaranasiLiveNews