Dehradun News: दून अस्पताल में मारपीट, बीच बचाव में आए स्टाफ के साथ भी अभद्रता, डॉक्टरों ने की इमरजेंसी बंद
दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी की सुरक्षा व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में आ गई। देर रात इमरजेंसी में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। बीच बचाव में आए स्टाफ के साथ भी युवकों ने अभद्रता कर दी। इसके बाद डॉक्टरों ने इमरजेंसी बंद कर दी। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात पलटन बाजार क्षेत्र में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इसमें एक गुट के कुछ युवक घायल हो गए थे। साथी उन्हें लेकर दून अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे तो दूसरे गुट के युवक भी वहां आ धमके। दोनों गुटों में वहां भी मारपीट हो गई। इसे रोकने के लिए इमरजेंसी में तैनात स्टाफ और डॉक्टर आए, लेकिन युवकों ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी। इससे आक्रोशित डॉक्टरों ने इमरजेंसी का गेट ही बंद कर दिया गया। ये भी पढे़ंIMA POP:बनना था पायलटपिता-दादा की वर्दी देख जागा सेना में जाने का जुनून, लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाया मान बताया जा रहा है कि एंबुलेंस भी बाहर ही रोक दी गईं। रात डेढ़ बजे तक मौके पर हंगामा शांत नहीं हुआ था। हालांकि पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। डॉक्टरों को समझाकर इमरजेंसी को भी खुलवाने की कवायद शुरू कर दी गई थी।
#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DoonHospital #DoonMedicalCollege #Emergency #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:00 IST
Dehradun News: दून अस्पताल में मारपीट, बीच बचाव में आए स्टाफ के साथ भी अभद्रता, डॉक्टरों ने की इमरजेंसी बंद #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DoonHospital #DoonMedicalCollege #Emergency #VaranasiLiveNews
