Vindhyachal Mandir: असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने विंध्याचल धाम में किए दर्शन- पूजन, पैतृक गांव हाजीपुर गए
असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य बुधवार को मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में पहुंचे। मंदिर के गर्भ गृह में विधि- विधान से दर्शन- पूजन किए।साथ ही अन्य मंदिरों में भी दर्शन किए। उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्था देखकर मन प्रसन्न हो गया है। राज्यपाल ने कहा कि संस्कारों से ही देश मजबूत और समृद्ध बनता है। युवाओं के लिए संस्कारों की बहुत जरूरत है। हमारा देश हमेशा से अपने स्वाभिमान के लिए जाना जाता है। मां विंध्यवासिनी के धाम में बने कॉरिडोर की सराहना करते हुए कहा कि यहां बहुत अच्छी व्यवस्था है। लक्ष्मण आचार्य अपने पैतृक गांव भी गए।
#CityStates #Mirzapur #Varanasi #AssamGovernorLaxmanAcharya #VindhyachalDham #MirzapurNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 13:05 IST
Vindhyachal Mandir: असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने विंध्याचल धाम में किए दर्शन- पूजन, पैतृक गांव हाजीपुर गए #CityStates #Mirzapur #Varanasi #AssamGovernorLaxmanAcharya #VindhyachalDham #MirzapurNews #VaranasiLiveNews
