Assam Elections: चुनाव से पहले पीएम मोदी ने की रणनीतिक बैठक, तैयारियों का लिया जायजा; रोड शो से सियासी संदेश
असम में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है, जिसको लेकर राज्यभरमें सियासी गर्माहट तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को असम में रैली और जनसभा के माध्यम सेचुनावी रण में भाजपा काबिगुल फूंक दिया है। यहां पीएम मोदी नेभाजपा नेताओं से मुलाकात कर राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी की मजबूती पर चर्चा की। यह बैठक भाजपा के राज्य मुख्यालय वाजपेयी भवन, बासिष्ठा में हुई। बता दें कि करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में पीएम मोदी ने नेताओं से पूछा कि सरकार की जनता के बीच कैसी छवि है और पार्टी संगठन कैसा काम कर रहा है। वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य अध्यक्ष नारायण बोरकोटकी ने कहा कि यह कोई औपचारिक बैठक नहीं थी। वह एक सदस्य की तरह हमसे बातचीत कर रहे थे। ये भी पढ़ें:-PM Modi Assam Visit: गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मिलेंगी नई सुविधाएं, पीएम ने बताया विकास का उत्सव; कांग्रेस पर बरसे सभी नेताओं के बीच बैठकर पीएम ने की बैठक बैठक में उपस्थित एक अन्य नेता ने बताया कि पीएम मोदी ने मंच पर नहीं बैठकर सभी नेताओं के बीच बैठकर बातचीत की। उन्होंने खास तौर पर वरिष्ठ नेताओं की कुशल-क्षेम पूछी और चुनाव की तैयारियों पर ध्यान दिया। प्रधानमंत्री मोदी शाम को सारुसजई से 3.8 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद वाजपेयी भवन पहुंचे। ये भी पढ़ें:-West Bengal: पीएम मोदी की रैली में नादिया जाते समय हादसा, तीन लोगों की मौत; अब जुबानी जंग में उलझीं TMC-भाजपा असम के भाजपा अध्यक्ष ने क्या कहा वहीं राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने बताया कि यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री राज्य मुख्यालय का दौरा कर रहे हैं। बैठक में लगभग 280 नेता, जिसमें पूर्व और वर्तमान सांसद, मंत्री, विधायक और पूर्व राज्य अध्यक्ष शामिल थे, उपस्थित थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राज्य के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बर्दोलोई की प्रतिमा का अनावरण किया और एयरपोर्ट के नए टर्मिनस का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए अपनी योजनाओं और पार्टी की उपलब्धियों की जानकारी दी। अन्य वीडियो
#IndiaNews #National #AssamAssemblyElections #PmNarendraModi #StrategicMeeting #AssamHeadquarters #MeetingWithBjpLeaders #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:31 IST
Assam Elections: चुनाव से पहले पीएम मोदी ने की रणनीतिक बैठक, तैयारियों का लिया जायजा; रोड शो से सियासी संदेश #IndiaNews #National #AssamAssemblyElections #PmNarendraModi #StrategicMeeting #AssamHeadquarters #MeetingWithBjpLeaders #VaranasiLiveNews
