Mandi News: बासा में ग्रामीणों को बताए कानून के पहलू

गोहर (मंडी)। उपमंडलीय विधिक सेवा समिति गोहर की ओर से रविवार को ग्राम पंचायत बासा के मेला मैदान ख्योड़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच कानूनी जागरूकता फैलाना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से तीन विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिनमें नशामुक्त समाज-भारत का संकल्प, पर्यावरण संरक्षण-ग्रह बचाओ और आपदा पीड़ितों का पुनर्वास शामिल रहे। सिविल जज गोहर प्रिया डोगरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कानूनी जागरूकता, विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय और सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उनके साथ गोहर के उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) देवी राम, सहायक न्यायवादी अनिल गुलेरिया, बार एसोसिएशन गोहर के अध्यक्ष नवनीत वशिष्ट, डीएफओ सुरेंद्र कश्यप, स्वास्थ्य विभाग से मेडिसिन डॉक्टर कृष्ण, विकास खंड अधिकारी एसके कौंडल और गोहर पुलिस ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इससे पहले सिविल जज गोहर ने कैंप में लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। संवाद

#AspectsOfLawExplainedToVillagersInBasa #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: बासा में ग्रामीणों को बताए कानून के पहलू #AspectsOfLawExplainedToVillagersInBasa #VaranasiLiveNews