महेश भट्ट नहीं.. इस एक्ट्रेस ने पहचाना था आशुतोष राणा का टैलेंट, एक्टर ने बताया कैसे मिला गोकुल पंडित का रोल
सामने वाला अपनी इच्छा के अनुसार मांगता है, लेकिन देने वाला आपकी क्षमता के अनुसार देता है। इसलिए मुझे जो भी मिला, मैं ईश्वर का प्रसाद समझकर उसे ग्रहण करता गया। ये कहना है बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, शानदार लेखक और रचनाकार आशुतोष राणा का। हाल ही में आशुतोष राणा अमर उजाला के ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने अभिनय की शुरुआत और मुंबई में अपने सफर के बारे में बात की। इस दौरान अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्हें अपनी सबसे कामयाब फिल्म दुश्मन कैसे मिली… गुरु के कहने पर पहुंचे मुंबई अपने सफर के बारे में बात करते हुए अशुतोष राणा ने बताया कि साल 1994 में एनएसडी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वो सीधे अपने गुरु के पास चले गए थे। उनके गुरु ने ही उन्हें मुंबई जाने और वहां निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट से मिलने की सलाह दी थी। हालांकि, मुंबई पहुंचने पर महेश भट्ट से मिलने में उन्हें छह महीने लग गए। इसके बाद साल 1995 में उन्हें महेश भट्ट के टीवी शो स्वाभिमान में काम मिला।
#CelebsInterviews #National #AshutoshRana #AshutoshRanaInterview #AshutoshRanaExclusiveInterview #AshutoshRanaMovies #AshutoshRanaCareer #AshutoshRanaUpcomingMovies #AshutoshRanaProjects #AshutoshRanaHumareRam #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:08 IST
महेश भट्ट नहीं.. इस एक्ट्रेस ने पहचाना था आशुतोष राणा का टैलेंट, एक्टर ने बताया कैसे मिला गोकुल पंडित का रोल #CelebsInterviews #National #AshutoshRana #AshutoshRanaInterview #AshutoshRanaExclusiveInterview #AshutoshRanaMovies #AshutoshRanaCareer #AshutoshRanaUpcomingMovies #AshutoshRanaProjects #AshutoshRanaHumareRam #VaranasiLiveNews
