जानें अष्टधातु का छल्ला पहनने के लाभ और इसे सही तरीके से पहनने के नियम
Ashtadhatu Ring Astrology: ज्योतिष शास्त्र में अष्टधातु के छल्ले को बेहद प्रभावशाली माना गया है। यह छल्ला आठ अलग-अलग धातुओं-सोना, चांदी, तांबा, पीतल, लोहा, कांसा, सीसा और जस्ता से तैयार किया जाता है। इन सभी धातुओं का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है, जिस कारण अष्टधातु का छल्ला एक साथ कई ग्रहों के प्रभाव को संतुलित करने में सहायक माना जाता है। सही विधि और नियमों के साथ इसे धारण करने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत हो सकती है। Rashifal 2026:नववर्ष का पहला महीना कैसा रहेगा और किसका होगा भाग्योदय पढ़ें जनवरी मासिक राशिफल मान्यता है कि अष्टधातु का छल्ला पहनने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। खासतौर पर धन से जुड़ी परेशानियों, अनावश्यक खर्च और आर्थिक अस्थिरता से राहत मिलने के संकेत मिलते हैं। यही वजह है कि ज्योतिष विशेषज्ञ इसे धारण करने से पहले सही समय, दिन और विधि जानने की सलाह देते हैं। ऐसे में आगे जानेंगे कि अष्टधातु का छल्ला किसे, कब और कैसे पहनना चाहिए, साथ ही इसके प्रमुख लाभ क्या हैं। Vrishabh Rashifal 2026:वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल
#Astrology #National #AshtadhatuRingBenefits #AshtadhatuRingWearingRules #AshtadhatuRingAstrology #EightMetalRingBenefits #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:18 IST
जानें अष्टधातु का छल्ला पहनने के लाभ और इसे सही तरीके से पहनने के नियम #Astrology #National #AshtadhatuRingBenefits #AshtadhatuRingWearingRules #AshtadhatuRingAstrology #EightMetalRingBenefits #VaranasiLiveNews
