Delhi NCR News: आशा वर्कर्स का वेतन और स्थायी नौकरी के लिए प्रदर्शन
वेतन और स्थायी नौकरी की मांग को लेकर किया प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार को आशा वर्करों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अगुवाई ऑल इंडिया आशा एवं संगिनी संगठन ने की। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर और तख्तियां लिए पहुंचे। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में आशा वर्करों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शन में शामिल हुई आशा वर्करों ने बताया कि वह कई सालों से स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें न तो नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया गया है और न ही सम्मानजनक वेतन मिला। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मासिक भत्ता तय करने और स्थायी नौकरी देने की मांग की। आशा वर्कर गीता ने बताया कि मासिक वेतन के तौर पर हमें केवल 2 से 3 हजार रुपये मिलते हैं, जिससे हमारा गुजारा नहीं होता है। जीवन गुजारने के लिए कम से कम 20 हजार रुपये मानदेय होना चाहिए।
#AshaWorkersProtestForSalaryAndPermanentJobs #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:02 IST
Delhi NCR News: आशा वर्कर्स का वेतन और स्थायी नौकरी के लिए प्रदर्शन #AshaWorkersProtestForSalaryAndPermanentJobs #VaranasiLiveNews
