ममता सरकार में खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा
लियोनल मेसी के हाई-प्रोफाइल कोलकाता दौरे के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए कथित कुप्रबंधन और सुरक्षा चूक के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल आ गया है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से मुक्त होने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर खेल विभाग की जिम्मेदारी से हटाने का अनुरोध किया है। कुणाल घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अरूप बिस्वास द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र की एक कॉपी भी साझा की। इस पत्र में बिस्वास ने हालिया विवाद के मद्देनजर खेल मंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त करने की गुहार लगाई है। हालांकि यह पत्र बिस्वास के आधिकारिक लेटरहेड पर नहीं है, जिसको लेकर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े कर दिए हैं और इसे “राजनीतिक ड्रामा” करार दिया है। 13 दिसंबर को सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था फैल गई थी। हजारों दर्शक भारी टिकट कीमतें चुकाकर सिर्फ मेसी की एक झलक पाने पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई। जैसे ही मेसी मैदान में आए, करीब 100 से ज्यादा लोग एक साथ उनकी ओर दौड़ पड़े। इनमें राजनीतिक नेता, वीआईपी और सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे। सुरक्षा घेरा टूटने के बाद हालात बेकाबू हो गए और अंततः मेसी को कुछ ही मिनटों में मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। मेसी के अचानक चले जाने से दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। स्टेडियम में तोड़फोड़ हुई, पुलिस से झड़पें हुईं और कुर्सियों समेत अन्य फर्नीचर को नुकसान पहुंचा। सरकारी आकलन के मुताबिक, इस हिंसा में करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ। इस घटना के बाद सरकार और आयोजकों की कड़ी आलोचना शुरू हो गई। इस पूरे मामले में अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अरूप बिस्वास का इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं। खुद बिस्वास ने भी सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि राज्य सरकार ने पहले ही मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है। प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई भी तेज हुई है। विधाननगर के डीसीपी अनीश सरकार को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो चुकी है। खेल सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबकि सॉल्ट लेक स्टेडियम के सीईओ डीके नंदन की सेवाएं वापस ले ली गई हैं। इसके अलावा, चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (SIT) पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। मेसी इवेंट की अव्यवस्था अब बंगाल सरकार के लिए बड़ी साख की परीक्षा बन गई है।
#IndiaNews #WestBengalSportsMinister #AroopBiswasResignation #LionelMessiKolkataEvent #SaltLakeStadiumChaos #GoatIndiaTour2025 #MessiFanOutrage #StadiumVandalismKolkata #WestBengalPoliticalRow #TicketRefundsMessiEvent #WbSportsMinisterAroopBiswas #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:00 IST
ममता सरकार में खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा #IndiaNews #WestBengalSportsMinister #AroopBiswasResignation #LionelMessiKolkataEvent #SaltLakeStadiumChaos #GoatIndiaTour2025 #MessiFanOutrage #StadiumVandalismKolkata #WestBengalPoliticalRow #TicketRefundsMessiEvent #WbSportsMinisterAroopBiswas #VaranasiLiveNews
