मुझे आर्यन खान के लिए अफसोस है , अरशद वारसी ने शाहरुख के साथ अपने रिश्तों पर की बात; बताया कैसे रोल हैं पसंद

अभिनेता अरशद वारसी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भागवत: चैप्टर वन राक्षस' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बीच अमर उजाला से खास बातचीत के दौरान अरशद ने फिल्म की कहानी, किरदार और आर्यन खान के शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम करने के अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने स्क्रिप्ट को असली हीरो भी बताया। स्क्रिप्ट है असली हीरो स्क्रिप्ट को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए अरशद वारसी ने कहा, मैं सिर्फ खराब स्क्रिप्ट को मना करता हूं, जॉनर को नहीं। चाहे एक्शन हो, कॉमेडी, ड्रामा या थ्रिलर, अगर कहानी मजबूत है, तो मैं जरूर करता हूं। कभी-कभी दोस्ती यारी के लिये हां कह देता हूं, लेकिन आमतौर पर स्क्रिप्ट मेरे लिये सबकुछ होती है। कमजोर कहानी पर कोई भी फिल्म टिक नहीं सकती।' एक्टर को किरदार में पूरी तरह डूबना करता है मदद 'भागवत: चैप्टर वन राक्षस' पर बात करते हुए अरशद ने कहा कि इस फिल्म की कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है। मेरा किरदार बहुत जटिल और दिलचस्प है। मुझे ऐसे रोल करना पसंद है जिनमें सोचने के लिये कुछ हो। बतौर एक्टर जब आप किसी रोल में डूब जाते हैं, तो वही आपको बढ़ने में मदद करता है। नहीं तो केवल फिल्म में एक स्टैंड अप कॉमेडियन बनकर रह जाते हो। वैसे बतौर दर्शक मुझे मसाला एंटरटेनिंग फिल्में भी पसंद हैं। कोई भी हल्की फुल्की, सेंसलेस फिल्म ऑन करो और अगर हंसी आ जाये तो दिन बन जाता है। मुझे फ्रेंड्स सीरीज बहुत पसंद है, जब मन करे देख लेता हूं। ऐसी चीजें दिमाग को हल्का कर देती हैं।'

#Bollywood #Entertainment #WebSeries #CelebsInterviews #ArshadWarsi #AryanKhan #ShahRukhKhan #BhagwatChapterOneRaakshas #TheBadsOfBollywood #ArshadWarsiInterview #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुझे आर्यन खान के लिए अफसोस है , अरशद वारसी ने शाहरुख के साथ अपने रिश्तों पर की बात; बताया कैसे रोल हैं पसंद #Bollywood #Entertainment #WebSeries #CelebsInterviews #ArshadWarsi #AryanKhan #ShahRukhKhan #BhagwatChapterOneRaakshas #TheBadsOfBollywood #ArshadWarsiInterview #VaranasiLiveNews