Karnal News: 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी आढ़ती गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी करनाल। घरौंडा अनाज मंडी में खोराखेड़ी निवासी किसान मनेश शर्मा की फसल की रकम व अन्य राशि सहित करीब 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दिल्ली से पकड़े आरोपी आढ़ती चेतन देव को एक दिन के रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी से धोखाधड़ी की राशि बरामद नहीं हो पाई। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। घरौंडा के खोराखेड़ी गांव निवासी मनेश शर्मा ने बताया कि उनके दादा प्रशोतम दास किसान थे और वे अपनी फसल अनाज मंडी घरौंडा स्थित मैसर्ज सत्यवान चेतन देव की आढ़त की दुकान पर बेचते थे। पिछले 10 साल से लगातार संपर्क के कारण परिवार का भरोसा आढ़ती पर था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी चेतन देव और डिंगर माजरा गांव निवासी एक महिला ने योजना के तहत उनके दादा को फसल की आमदनी की रकम अपने पास जमा कराने के लिए राजी किया था। आढ़ती ने उन्हें 42 लाख रुपये का चेक दादा के नाम पर दिया था। साथ ही फर्म के लेटरपैड पर रकम जमा होने और चेक गारंटी के तौर पर देने की लिखित बात भी दी गई और कहा गया कि जब चाहें चेक लगा सकते हैं। लेकिन जब जरूरत पड़ने पर परिवार ने जमा रकम मांगी तो आरोपियों ने कहा कि दिया गया चेक बैंक में लगा लें। लेकिन जब चेक लगाया तो बाउंस हो गया। लेकिन बाद में दादा का निधन हो गया। आरोपी चेतन देव और उसके बेटे ने कहा कि परिवार की पूरी रकम लौटा दी जाएगी। इसके बावजूद पैसे नहीं दिए गए। इसके बाद अदालत के आदेश पर घरौंडा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। अब पुलिस को मामले की जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी चेतन देव वर्तमान में नजफगढ़, नई दिल्ली में किराए पर रह रहा है। पुलिस टीम ने 8 जनवरी को वहां पहुंचकर पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।

#ArhatiyaArrestedForFraudOfRs50Lakh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 02:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी आढ़ती गिरफ्तार #ArhatiyaArrestedForFraudOfRs50Lakh #VaranasiLiveNews