Punjab: पत्नी ऐसी रुठी कि पति की चली गई जान... लाख मिन्नतें करता रहा सुखचैन; मरने से पहले पिता को की थी कॉल

छह दिन पहले रुठकर मायके गई पत्नी रंजीत कौर को मनाने लिए पति सुखचैन सिंह तरनतारन के गांव भैल ढाए वाला स्थित अपने ससुराल घर पहुंचा। वहां पत्नी नहीं मानी, उल्टा उसने सुखचैन को बेइज्जत किया। हताश हुए सुखचैन सिंह ने फैसला लिया कि अब वह जान दे देगा। उसने जहर खा लिया। फिरोजपुर के अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने मृतक की पत्नी रंजीत कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिरोजपुर जिले के थाना मल्लावाला के गांव अल्लेवाल निवासी सुखचैन सिंह के पिता मस्सा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा बेटा सुखचैन सिंह स्कूल वैन चलाता था। उसका तीन वर्ष पहले तरनतारन के गांव भैल ढाए वाला की रंजीत कौर से विवाह हुआ था। सुखचैन और रंजीत कौर की दो साल की एक बेटी सवरीत कौर है। 17 दिसंबर को पति-पत्नी में विवाद हुआ। इसके बाद रंजीत कौर पति सुखचैन सिंह को ताने देते हुए मायके चली गई। मस्सा सिंह मुताबिक रंजीत कौर पहले भी कई बार अपने पति से झगड़ा करती थी। छोटी बच्ची के भविष्य का वास्ता देकर 21 दिसंबर को सुखचैन सिंह सुबह छह ससुराल घर पहुंचा। पत्नी रंजीत कौर को साथ चलने लिए मनाता रहा, लेकिन रंजीत कौर ने पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में अपने पति को बेइज्जत किया। हताश हुए सुखचैन सिंह ने अपने पिता मस्सा सिंह को फोन पर बताया कि मैं पत्नी रंजीत कौर की लाख मिन्नतें करता रहा, उसे मनाता रहा, लेकिन उसने मुझे बेइज्जत किया। मैं और जिल्लत की जिंदगी नहीं जी सकता, इसलिए मैं जहर निगल रहा हूं। मस्सा सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद गांव के सरपंच ने फोन कर उसे बताया कि सुखचैन सिंह ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। उसे गंभीर हालत में गुरु किरपा अस्पताल फतेहबाद ले जाया गया है। सूचना मिलते ही मस्सा सिंह अपने छोटे बेटे हीरा सिंह के साथ वहां पहुंचा। वहां से सुखचैन सिंह को फिरोजपुर के कस्बा आरिफके स्थित प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां बुधवार को सुखचैन सिंह की मौत हो गई।

#Crime #Chandigarh-punjab #WifeHusband #Dispute #Punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 18:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: पत्नी ऐसी रुठी कि पति की चली गई जान... लाख मिन्नतें करता रहा सुखचैन; मरने से पहले पिता को की थी कॉल #Crime #Chandigarh-punjab #WifeHusband #Dispute #Punjab #VaranasiLiveNews