AMU: यूनिवर्सिटी वैज्ञानिकों ने चेताया, अरावली पर यदि संकट आया तो रेतीली हवाएं करेंगी पश्चिमी यूपी की ओर रुख
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अरावली पर्वत शृंखलाओं के अस्तित्व पर संकट आया तो राजस्थान की रेतीली हवाओं और मरुस्थल का विस्तार अलीगढ़ व पश्चिमी यूपी की उपजाऊ भूमि की ओर तेजी से बढ़ेगा। अरावली की पहाड़ियां केवल पत्थर के ढेर नहीं हैं, बल्कि ये मरुस्थल के विस्तार को रोकने वाली एक प्राकृतिक दीवार हैं। अरावली पर्वत शृंखला के संरक्षण को लेकर चल रही बहस के बीच एएमयू के वैज्ञानिकों का कहना है कि अरावली की पड़ाडियां उत्तर भारत की ढाल है। यदि यह कमजोर पड़ी या इन्हें खत्म किया गया तो बिना रुकवाट के धूल-भरी आंधियां दिल्ली और एनसीआर के रास्ते पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंचेगी। वायु प्रदूषण और जल संकट का खतरा बढ़ेगा। अरावली पर्वत शृंखला के संरक्षण को लेकर चल रही बहस के दौरान ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत, उत्तराखंड और हिमाचल तक के पहाड़ तक बर्बाद हो जाएंगे। इन इलाकों के तापमान में वृद्धि होगी, जिससे यहां पर जैव विविधता के साथ पूरा परिस्थितिकी तंत्र बर्बाद हो जाएगा।
#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AravalliHillsNews #AmuNews #SandyWinds #AravalliCrisis #AmuScientist #AligarhMuslimUniversity #BijendraSinghAligarh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 13:26 IST
AMU: यूनिवर्सिटी वैज्ञानिकों ने चेताया, अरावली पर यदि संकट आया तो रेतीली हवाएं करेंगी पश्चिमी यूपी की ओर रुख #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AravalliHillsNews #AmuNews #SandyWinds #AravalliCrisis #AmuScientist #AligarhMuslimUniversity #BijendraSinghAligarh #VaranasiLiveNews
