Ayodhya News: केपीएल क्रिकेट के फाइनल में पहुंची एपीएस खिहारन

मिल्कीपुर। करमडांडा में चल रही केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। एपीएस क्रिकेट क्लब खिहारन ने सेमीफाइनल में आरएनसी क्रिकेट क्लब रुदौली को तीन रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले खिहारन ने क्वार्टर फाइनल में सोनी इलेवन सुल्तानपुर को सुपर ओवर में हराया। एपीएस खिहारन और सोनी इलेवन के बीच मैच टाई होने से सुपर ओवर खेला गया। खिहारन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रन बनाए। जवाब में सोनी इलेवन सुल्तानपुर की टीम 11 रनों से मुकाबला हार गई। इस मैच में सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करने वाले विवेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबला आरएनसी क्रिकेट क्लब रुदौली और एपीएस क्रिकेट क्लब खिहारन के बीच हुआ। खिहारन के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट खोकर 114 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएनसी क्रिकेट क्लब रुदौली ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया परंतु मुकाबला तीन रनों से गंवा दिया। आरएनसी क्रिकेट क्लब के कप्तान मोहम्मद सद्दाम ने 53 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मैच में 48 रन बनाने वाले बलराम पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका मोहम्मद सलमान, रमन ओझा व गोलू खान ने निभाई। कमंटेटर का कार्य अभिनंदन दुबे, मोहम्मद सदीक व अतीकुर्रहमान गुड्डू ने किया। स्कोरर की भूमिका सनाउल हक ने निभाई।

#APSKhiharanReachesTheFinalOfKPLCricket #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: केपीएल क्रिकेट के फाइनल में पहुंची एपीएस खिहारन #APSKhiharanReachesTheFinalOfKPLCricket #VaranasiLiveNews